
खबर सागर
चारधाम यात्रा की अंतिम तैयारियों को परखने के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज कि जा रही ।
सचिवालय स्थित यू एस डी एम ए कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से की जा रही है मॉनिटरिंग ।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संयुक्त मुहिम से चल रही है मॉक एक्सरसाइज ।
इस दौरान सचिव आपदा रंजीत सिन्हा एसडीआरएफ, व एनडीआरएफ सहित तमाम अधिकारीगण मौजूद ।
यात्रा मार्ग में पढ़ने वाले गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में चल रही है मॉक एक्सरसाइज ।