
खबर सागर
तमंचे के बल पर बदमाशो ने पेट्रोल पम्प कर्मियों से लूटी नगदी
एंकर- NH 74 किच्छा कोतवाली क्षेत्र के बसंत गार्डन के पास कल देर रात दो बाइक में सवार 6 बदमाशो ने तमंचे के बल पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप तैनात कर्मचारी से 70 से 80 हजार की लूट को अंजाम देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी है। जैसे ही घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को लगी वैसे ही टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
लूट की वारदात पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि जानकारी के मुताबिक Nh 74 रुद्रपुर किच्छा रोड पर बसंत गार्डन के पास इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है। कल देर रात उबैश और अनिल ड्यूटी में तैनात थे। रात्रि साढ़े 11 बजे दो बाइक अलग अलग दिशा से पेट्रोल पंप पर पहुंची।
अलग अलग बाईकों में बैठे 6 बदमाशो में से चार बदमाशो ने सेल्स मैन को तमंचे की नोक पर रखते हुए लूट की वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए। जैसे ही लूट की घटना पुलिस को चली तो टीम के हाथ पाव फूल गए।
आनन फानन में किच्छा कोतवाली और लालपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंप कर्मियों से जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।