
खबर सागर
बद्रीनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। लगातार डोर तो डोर प्रचार प्रसार कर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में वोट की अपील कर रही है।
गोपेश्वर में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया की बद्रीनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भरपूर समर्थन मिल रहा है, निश्चित तौर पर बद्रीनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रिकार्ड मतों से विजय होंगे ।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार लगातार चौमुखी विकास के कार्य कर रही है जिससे प्रभावित होकर राजेंद्र भंडारी सहित तमाम लोगों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया ।
बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं और घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।