
खबर सागर
राजकीय इंटर कालेज रामनगर के बारहवीं की कक्षा पास करने वाले अमन कुमार का मॉडर्न पेंटाथलोन, लेजर रन विश्व चैंपियनशिप 2024 में झेंगझोऊ चाइना में चयन हुआ है।
अमन के चयन होने पर नेकी की दीवार की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान नेकी की दीवार के संयोजक तारा चंद्र घिल्डियाल ने अमन कुमार को बधाई देते हुए अमन के चाइना जाने में लगभग दो लाख रुपए का खर्च आ रहा है।
वर्तमान में पुछड़ी में रह रहे अमन कुमार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है ।
इसलिए नेकी की दीवार ने अमन के सहायतार्थ अभियान छेड़ते हुए उसको 11हजार रुपए की नगदी धनराशि सौंपी। सरकारी स्कूल से जूनियर वर्ग में अंतराष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित अमन कुमार एक मात्र बालक है।