नैनबाग क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से नगदी फसलों का हुआ नुकसान

खबर सागर
क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से नैनबाग क्षेत्र मे नगदी फसले व वागवानी के क्षेत्र में भारी नुकशान हुआ है।
नैनवाग के पट्टी इडवालस्यू क्षेत्र मे भारी ओलावृष्टि से गेहू मंसूर, नगदी टमाटर आदि फसले को भारी नुकशान हुआ है।
भंयकर ओलावृष्टि से सेब आडू खोमानी आदि फलो को भी नुकशान हुआ है।
कास्तकार बलवीर सिंह राणा , योगेश्वर प्रसाद , भरत सिंह आन्दन सिह ने बताया कि वारिश बहुत कम हुई ,लेकिन भयंकर ओलावृष्टि से खेतों में खेतों खडी गेहूं मंसूर दाल और नगदी फैसले सहित बागवानी के क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है ।
जिस पर कास्तकारों ने शासन – प्रशासन से मुआवजा की मांग की है ।
बता दें कि हल्की बारिश व ओलावृष्टि से जंगलों में लगी आग बुझाने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है ।
साथ ही तपती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली व तापमान में भी गिरावट आई है।
लम्बे से वारिश की इंतजार करने पर आखिरकार वारिश आने से मौसम ने ठंडक और राहत मिली ।