
खबर सागर
पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 11: 30 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये है ।
कपाट खुलने के पावन अवसर पर 700 से अधिक विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने ।
जबकि तुंगनाथ सहित सभी सहायक मन्दिरों को लगभग 8 कुन्तल फूलों सजाया गया था! तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के बाद तुंगनाथ यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है ।
तुंगनाथ कपाट खुलने के पावन अवसर पर पहली बार श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा तथा देर सांय तक धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।