
खबर सागर
विश्व प्रसिद्ध पावनी मां गंगा के गंगोत्री मंदिर 17 कुंतल फूलों से सजा हुआ होने के बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ 12 : 25 बंजे श्रद्वालुओं के दर्शन के लिए आज धाम के कपाट खुले ।
शुक्रवार आज गंगोत्री के कपाट अक्षय तीर्थ के महान पर्व पर आज 12::25 पर वैदिक मत्तोचार द्वारा 6 मास के लिए खोल दिए गये ।
आपको बताते चले की मां गंगा की उत्सव डोली कल मुखवा से चली थी जो की रात्रि विश्राम भैरव घाटी में हुआ रात भर कीर्तन भजन चले आज सुबह मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान हुई ।
वही गंगोत्री मंदिर को सजाने में 17 कुंतल फूलों से सजाया गया । ठीक
दोपहर 12 – 25 मिनट पर मां गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर जय मां गंगा की जयकारो से धाम गुंज उठा ।
जिसमे भारी संख्या में श्रद्वालु की भीड उमडी हुई थी ।