
खबर सागर
रूड़की के तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पहुंचा और जॉइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को ज्ञापन सौंपकर चारधाम यात्रियों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग करी।
आपको बता दें कि आज महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा चारधाम यात्रा के वाहनों पर फिटनेस आदि के दबाव में वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की कार्यालय पर पहुँचे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में हिंदू धर्म की सबसे बड़ी चार धाम यात्रा के यात्रियों के वाहनों के साथ अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म यात्रियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।सरकार द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के आदेश को दरकिनार कर ऑफलाइन वाहनों की फिटनेस आदि के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
वही कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि जो सरकार स्वयं को हिंदुओं की सरकार बता रही है वह हिंदू धर्म की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा को अवैध वसूली का साधन बनाते हुए हिंदुओं की जेब काट रही है।
उन्होंने कहा कि अगर विभाग ने अवैध वसूली को नहीं रोका तो कांग्रेस इनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शास्त्री ने कहा कि शिकायत पर संज्ञान लिया जा रहा है ।
और जो भी लोग अवैध वसूली में शामिल पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।