
खबर सागर
बड़गांव में वैशाख माह में प्रत्येक तीसरे वर्ष में हस्तोला मेले का आयोजन किया जाता है ।
मेले की शुरआत मोखोटे नित्य से शुरू किया जाता है जिसमें गणेश,सूर्य विष्णु, नरर्सिंग के साथ ही अन्य देवताओं की मुखोटे ढोल की थाप पर नृत्य करते है ।
मोखोट नृत्य के बाद भगवान राम लक्ष्मण सीता भी ढोल की थाप पर नृत्य करते है ।
अंत में मां दुर्गा का पश्वा अवतरित होता है, और मां दुर्गा के प्रांगण में महिसाशुर का पुतला बना कर लाया जाता है ।
जिसे गाव से दूर ले जाकर उसका
अंत किया जाता है मां दुर्गा क्षेत्र की खुशहाली के लिए अपना आशीर्वाद देती है इसके साथ ही मेले का समापन में हो जाता है।