उत्तराखंडक्राइम

केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर बरहनी रेंज की टीम ने खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

खबर सागर

 

वन माफियो की धर पकड़ के चलते तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की बरहैनी रेंज टीम ने रात को खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा। वन क्षेत्रअधिकारी बरहनी रेंज प्रदीप कुमार असगोला के नेतृत्व में रेंज कर्मियों को बड़ी सफलता मिली।

बरहैनी रेंज वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप कुमार असगोला ने बताया मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि बोर नदी की ओर से एक ट्रक बरहैनी की ओर जा रहा है।
जिस सूचना पर रेंजर अशगोला के नेतृत्व में वनकर्मियो ने बरहैनी वन बैरियर पर घेरा बंदी की। विभागीय टीम को देख लकड़ी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर भागने में कामयाब रहे।

आरओ असगोला ने बताया कि ट्रक से खैर की लकड़ी के 133 नग को ट्रक सहित जब्त कर रेंज कार्यालय लाया गया।

जिसमे 28 नग वन निगम की छपाई के भी मौजूद थे। जिसकी सूचना वन निगम को दे दी गई है।

पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग 3 लाख आकी गई है। वही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वही वन निगम के डी.एल. एम. एसआर सिंह ने बताया ट्रक नंबर के आधार पर कालाढूंगी थाने में लकड़ी चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!