
खबर सागर
पूरे देश में मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
35 वें सड़क सुरक्षा माह का पुलिस लाइन देहरादून में भी किया गया शुभारंभ ।
मौके पर सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद ।
पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र छात्रा भी मौजूद ।
आमजन को जागरूक करने हेतु निकाली जा रही रैली ।
पुलिस लाइन देहरादून से निकाली गई रैली ।
SSP देहरादून ने दिखाई हरि झंडी ।
आराघर चौक-सर्वे चौक-घंटाघर-दर्शन लाल चौक-बुद्ध चौक-रेस कोर्स चौक होते हुए पुलिस लाइन पर पहुंचेगी रैली ।