
खबर सागर
आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पंहुचाने को लकर ग्राफिक एरा हास्पिटल देहरादून द्वारा जाखधार में नि शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 201 मरीजों की जांच आदि कि गई ।
गुरुवार को नैनवाग के तहत राजकीय इंटर कालेंज म्याणी – जाखधार में ग्राफिक एरा हास्पिटल देहरादून की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया ।
शिविर मे डा. आसिफ खाना हड्डी रोग,
डा. एलविस नेत्र सर्जन,डा. शावी स्त्री रोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच व परामर्श व रैंडम ब्लड शुगर जांच कि गई । तथा निःशुल्क औषधि (दवाईयां )भी प्रदान की जाएगी। शिविर में 201 लोगो ने पंजिकरण के साथ लोगो की जांच व परार्मश के साथ दवाईयां वितरण कि गई ।
स्वास्थ्य शिविर में दूर दराज गांव से भारी संख्या में भीड उमड पडी । जिसमें अधिक भीड के चलते पंजीकरण बंद करना पडा ।
इस मौके पर ग्राफिक से हिमानी, मनोज, अब्दुल ,प्रशांत कोर्डिनर ,रीना व अनिल सिंह कैन्तुरा सदस्य क्षेत्र पंचायत बिरोड़, प्रधान शुभम शाह, दिनेश पंवार, किशन सिंह सजवाण, मनवीर सिह आदि उपस्थित थे ।