
खबर सागर
जंगल में भीड आग को बुझाने को पौड़ी में भारतीय वायुसेना की मदद लेकर लगातार तीन दिनों तक एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाई गई है।
जंगल की आग पर काफी हद तक नियंत्रण पाने के बाद अब वायुसेना की टीम और एमआई 17 हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू पूरा होने पर जिले से वापस भेज दिया गया है ।
बीते तीन दिनों में एमआई 17 ने डोभ श्रीकोट–बंगवाड़ी समेत आदवाणी और चुरकुंडी के जंगल की आग पर काबू पाया ।
जिससे वन विभाग को काफी मदद मिली, आज भी जिले में 11 वनाग्नि की घटनाएं हुई जिनमे अदवाणी और खिर्सू मार्ग पर चुरकुंडी के जंगल में भीषण आग लगी रही ।
जिसके लेकर एमआई 17 हेलीकॉप्टर सुबह से ही अलकनंदा नदी पर बने जीवीके डैम से पानी भरकर जंगल की आग शांत होने तक बौछार करता रहा ।
वनाग्नि पर काबू पाने के बाद अब वायुसेना की टीम एमआई 17 हेलीकॉप्टर के साथ जिले से वापस लौट रही है ।
डीएम पौड़ी ने बताया की मौसम विभाग ने 12 मई तक बारिश की संभावना जताई है ।
जिससे वन विभाग को राहत मिल पाएगी फिर भी अगर वनाग्नि की घटनाएं बढ़ी तो फिर से वायुसेना से मदद मांगी जाएगी।