
खबर सागर
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता और श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है।
जिसको लेकर हरिद्वार के ट्रेवल्स कारोंबारियों ने आज जिला पर्यटन कार्यालय हरिद्वार में बेंड बाजो के साथ नारेबाजी करते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया हरिद्वार जिला पर्यटन अधिकारी के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री को ज्ञापन भेजा है ।
जिसमें व्यापारियों ने चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या की बाध्यता समाप्त करने की मांग की और आने वाले समय में आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।
चार धाम यात्रा में कुछ दिनों का समय बचा है,अगर ऐसा होता है तो प्रशासन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तराखंड सरकार के द्वारा चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या सिमित किए जाने का हरिद्वार के ट्रेवल्स कारोबारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आज हरिद्वार जिला पर्यटन कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा बेंड बाजो और नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया गया ।
ट्रेवल्स व्यापारियों का कहना है की हमारी लंबे समय से मांग है कि चार धाम यात्रा में सरकार के द्वारा संख्या को निर्धारित किया गया है ।
इसको हटाया जाए अपनी आवाज सरकारों तक पहुंचाने के लिए आज हम बैंड बाजों के साथ प्रदर्शन करने आए हैं ।
जिससे कि हमारी आवाज शासन प्रशासन पर्यटन मंत्री तक पहुंचे सरकार के द्वारा यात्रियों की संख्या को निर्धारित किया गया है इसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है ।
हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या को निर्धारण किया गया है इसको तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।