खबर सागर
सिक्स सिग्मा इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक महोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया ।
समारोह में कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कॉलेज ऑफ़ पॉलिटेक्निक एवं कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए ।
इस कार्यक्रम में संस्थान प्रशासन एवं जूनियर छात्रों द्वारा अपने सीनियर्स को विदाई दी गई।
कायर्क्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिव अरोरा, संस्थान के चेयरमैन राजेश डावर, को-चेयरमैन प्रीत ग्रोवर, निर्देशिका डॉ. सीमा अरोरा, मैनेजमेंट मेम्बर वंश डाबर,शौर्य अरोरा, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के प्रधानाचार्य ललित सिंह बिष्ट एवं कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी प्राचार्य डॉ. विजय सिंह ने मां सरस्वती के कर कमल में दीप प्रज्वलन कर किया ।
सोशल मीडिया इन्फ्लुनेसर पंकज जीना एवं उनकी टीम ने अत्यंत मनोहक कहानी प्रस्तुत की तथा अंत में इस विदाई कायर्क्रम के मुख्य अतिथि शिव अरोरा ने अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
संबोधन भी किया कि अगर हम अपने क्षेत्र में योग्यता रखेंगे तो हमें निश्चित ही सफलता की प्राप्ति होगी ।
एवं संस्थान द्वारा प्लेसमेंट में चयनित छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया ।