
खबर सागर
अल्मोड़ा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत विधानसभा के भतरौजखान के पास मोहनरी गांव के बगड़वार में गौवंश के क्षत विक्षत शव मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भारी आक्रोश जताया।
वहीं मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार रानीखेत के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा गौ रक्षा की बात करती है।
भाजपा के शासन में गायों की क्रूरता से हत्या कर दी जाती है। गौवंश के क्षत विक्षत शव बरामद हुए है।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।