
खबर सागर
जंगलों मे आग लगने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है जो अब लोगों के लिए खतरा भी बन रही है ताजा मामला पौड़ी से सटे थपली गांव से सामने आया है ।
जहां जंगल की आग बुजुर्ग महिला के खेतों तक पहुंच गई खेतों को जलते देखा बुजुर्ग महिला आग को बुझाने का प्रयास करने लगी , आग को बुझते बुझते महिला आग की चपेट में आ गई जिस कारण महिला बुरी तरह से झुलस गई ।
किसके बाद आननफानन में जिला अस्पताल 108 के माध्यम से लाया गया डॉक्टरों की जानकारी के अनुसार महिला 70% से ज्यादा झुलस चुकी है ।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी पौड़ी डॉक्टर आशीष चौहान भी जिला अस्पताल महिला को देखने पहुंचे ।
वही डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।