
खबर सागर
ऊधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर के एक युवक को यू ट्यूबर गायिका फरमानी नाज की वीडियो को एडिट कर अभद्र विडियो बना कर सोशल मीडिया में अपलोड करना महंगा पड़ गया।
पीड़िता की शिकायत पर आज कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए विडियो को डिलीट कराते हुए फर्जी आईडी को बंद कराया गया। जिसके बाद आरोपी युवक ने गायिका से माफी मांग कर भविष्य में ऐसी हरकत न करने की बात कही है।
दरअसल आज मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी यू ट्यूबर गायिका फरमानी नाज, संगीतकार राहुल कुमार के साथ रुद्रपुर कोतवाली पहुंची।
पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की रुद्रपुर का एक युवक अपनी फर्जी आईडी से उसकी वीडियो को एडिट कर उसमें उनके लिए गालीगलौच व घटिया शब्दों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया में अपलोड करता है।
कई बार समझने के बाद भी युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है।
जिस कारण उसकी छवि सोशल मीडिया में खराब हो रही है। मामले में थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी खेड़ा निवासी अमन को रंपुरा चौकी में बिठा दिया।
कुछ समय बाद जब युवक के होश ठिकाने आए तो आरोपी युवक गायिका से माफी मांगता हुआ दिखाई दिया। बाद में आरोपी युवक द्वारा गायिका से माफी मांगते हुए आगे से इस तरह की हरकत न करने की बात कही गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
आरोपी युवक अपने पिता की हेयर ड्रेसर की दुकान में सहयोग करता है।