
खबर सागर
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आज पुलिस लाइन पौड़ी में क्राइम बैठक ली। जिसमें उन्होंने चार धाम यात्रा हेतु कमर करने के निर्देश सभी पुलिसकर्मी को दिए।
उन्होंने कहा की पुलिस बल सतर्क ड्यूटी करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार भी अपनी ड्यूटी के दौरान अमल में लाये। इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु यातायात के अनुसार रूट डायवर्जन करने की निर्देश भी पुलिस अधिकारी को दिए हैं।
इस दौरान उन्होंने समस्त थाना प्रभारी को धोखाधड़ी से संबंधित अभियोगो में तत्वरीत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए ।
एसएसपी लोकेशन सिंह ने कहा कि चार धाम यात्रा को सफल सुगम बनाना पुलिस के लिए हमेशा ही एक चुनौती रहा है और पुलिस ने इस चुनौती को हर वक्त स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि वह सभी पुलिस के आल्हा अधिकारियों व पुलिस के जवानों से वे आवाहन करते हैं कि वे यात्रा सीजन में अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें ।
श्रद्धलुओं के साथ ऐसा व्यवहार करें जिससे वे पुलिस से प्रभावित हो सके। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला के 13 पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।