
खबर सागर
चार धाम यात्रा शुर होने से पूर्व गौरीकुण्ड केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा काल के दौरान संचालित होनी वाली 44 दुकानों के लिए तहसील प्रशासन को 584 आवेदन प्राप्त हुए है । तथा सभी दुकानों के आंवटन शनिवार को 11 बजे लाटरी के माध्यम से किया जायेगा ।
गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर नीबू पानी व जूस की दुकान खोलने के लिए भी तहसील प्रशासन को अभी तक 414 आवेदन प्राप्त हुए है तथा शुक्रवार को प्राप्त हुए आवेदनों की गिनती जारी है ।
सम्भवत इन आवेदनों की संख्या पांच सौ के पार पहुंच सकती है! तहसील प्रशासन ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान के लिए स्थानीय तहसील प्रशासन की अनुमति को अनिवार्य कर दिया है ।
वही दूसरी ओर गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर आगामी 10 मई से शुरू होने यात्रा व्यवस्थाओं को चाक – चौबन्द करने के लिए प्रशासन के साथ ही विभिन्न विभाग जुटे हुए हैं ।
केदारनाथ धाम में मन्दिर समिति का 24 सदस्यीय एडवास दल भी यात्रा व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है ।