
खबर सागर
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 16 के आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 7 पर तहसील प्रसाशन द्वारा अचानक छापेमारी की गई ।
केंद्र में कई खामियां पाई गई साथ ही तहसील प्रसाशन की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र के अभिलेखों के रख रखाब को भी देखा ।
वही नायाब तहसीलदार जसपुर भुवन चंद्र ने बताया कि एक शिकायत के अनुसार फैजाम रॉड आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकत्री शाबानाजमी ओर सहायिका परवीन जंहा उनके अभिलेख देखे गए अभिलेखों में बच्चों के लिए ओर गर्भवती महिलाओं के लिए चावल गेंहू ओर जो अन्य सुबिधा दी जाती है ।
उसमें वितरण पंजिका कमियां पाई गई ओर बच्चों की संख्या वाले पंजिका में भी हस्ताक्षर कम पाए गए ।
वही कम सामग्री को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री बाल विकास परियोजना कार्यालय से ही कम प्राप्त होती है ओर अगले माह उसको पूर्ण कर लिया जाएगा ।
वही उन्होंने बताया कि जब टीम वहा जांच पर पहुँची उस समय केंद्र में सहायिका भी नही थी ओर कार्यकत्री भी मौजूद नही थी ओर केंद्र खुला हुआ था ।
और पंखा चल रहा था जिसके बाद आस पास के लोगो से पूछा गया और उन्हें फोन किया गया जिसके बाद कार्यकत्री ओर सहायिका वंहा पॅहुचे उनके अभिलेखों की छायाप्रति लाये है । उसके अनुसार रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ।