
.खबर सागर
गरखेत में भाजपा कार्यकताओं की बैठक में हुई मंत्रणा
.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनबाग की बैठक गरखेत में आयोजित हुई । जिसमे चुनाव मैदान में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशीयों को जिताने के लिए मंत्रणा पर मंथन किया ।
मंगवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार की अध्यक्षता में आयोजित वैठक में चुनाव प्रभारी सहित पदाधिकारी व प्रत्याशीयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत ने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचापत व लेकर जिपं सदस्य जितने के लिए मंत्रणा के साथ जिपं वार्ड सरतली व वग्लो की काण्डी वार्ड पर गहनता के साथ चर्चा होने पर कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर विजय बनाना अति आवश्यक है।
बैठक में क्षेत्राय विधायक प्रितम सिह पंवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर भाजपा विचार धारा के सभी प्रत्याशीयों को विजय बनाने के लिए एक मिशन को लेकर मैदान में सफ़लता के साथ घर – घर जा कर प्रचार करें ।
इस मौके पर धनोल्टी के विधायक प्रितम सिंह पंवार,
जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत, शेलेन्द्र बिष्ट चुनाव प्रभारी,पूर्व डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला, पूर्व जिपं सदस्य कविता रौछैला, बिरेंद्र राणा, दयाल शाह,जिपं सरतली से प्रत्याशी राजेश सजवाण, भाजपा मंडल महामंत्री सुनील सेमवाल, सब्बल सिंह राणा, जयपाल राणा, आन्दन सिंह सजवाण, बिक्रम सिंह,
आदि उपस्थित थे ।