
खबर सागर
अपनी बेपाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले भाजपा से लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं ।
बीते दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में डाला था कि राम तेरी गंगा मैली हो गई। जिसका अप्रत्यक्ष रूप से अनुकृति रावत के भाजपा में शामिल होने से लगाया जा रहा था।
इस पूरे मामले में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय 14 हजार से अधिक अन्य पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी विचारधारा भाजपा से मिलेगी वे बेहतर ढंग से पार्टी के लिए काम करेंगे और जिनकी विचारधारा नहीं मिल मिलेगी ।उन्हें दरकिनर कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से 14000 से अधिक अन्य पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं ।
इससे उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव परिणाम में वे सभी पांचो लोकसभा सीटों में 5 लाख से अधिक वोटो के अंतर से सभी सीट जीतने जा रहे है ।
आपको बताते चलें की अनुकृति रावत भी कांग्रेस के टिकट से लैंसडाउन विधानसभा सीट से उनके विपक्ष में चुनाव लड़ चुकी है ।
और उनका भाजपा में शामिल होने से भाजपा विधायक को रास नहीं आ रहा है ।
जिस वजह से उन्होंने उसी दिन पोस्ट डाल कर उनपर कड़ा प्रहार किया था कि राम तेरी गंगा मैली हो गई। अब इस पूरे मामले में अब विपक्ष भी भाजपा को घेरने में लग गया है।