
खबर सागर
विकासनगर के एक चर्चित व नामी निजी स्कूल में छात्रा के साथ सेक्सूअल हरेस्मेंट का मामला सामने आया है । आश्चर्य की बात है कि पांच साल बाद तब चला जब बाल आयोग की टीम ने इस स्कूल पर औचक निरीक्षण की कार्रवाई पर आसपास के अन्य स्कूलों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है।
निजी स्कूलों के मनमाने रवैए की शिकायतों के चलते कुछ दिनों से बाल आयोग की अध्यक्षा डा० गीता खन्ना शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग की टीम के साथ पछवादून के निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रही है, जिसमें स्कूलों में कई खामियां पाई जा रही है।
जिसके चलते बाल आयोग के सख्त रूख को देखते हुए निजी स्कूल संचालक में हड़कंप की स्थिति बनी है। जिसके चलते आज बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डा० गीता खन्ना अपनी टीम के साथ विकासनगर शहर के नामी स्कूल सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल में औचक निरीक्षण को पहुंची ।
जहां उन्हें स्कूल में साफ सफाई, छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर तो तमाम खामियां मिलीं। साथ ही इस निरीक्षण के दौरान स्कूल की एक छात्र के साथ शिक्षक द्वारा सेक्सूअल हरेस्मेंट का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया।
जिसको लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डा० गीता खन्ना ने बताया कि स्कूल के ड्राप बाक्स जिसे शिकायत पेटी कहते हैं, उसमें जिसमें 2019 और 2020 तक के शिकायत पत्र मिले हैं। जिसमें एक सबसे अहम छात्र का 2019 का एक शिकायत पत्र मिला है ।
जिसमें उसने स्कूल के ही एक शिक्षक द्वारा उसके साथ सेक्सुअल हरासमेंट की बात कही है। डा० गीता खन्ना ने आश्चर्य व्यक्त किया ड्राप बाक्स में पड़ी इन शिकायतों पर न तो स्कूल ने गौर किया और न ही संबंधित विभागों ने।
कहा कि इस तरह के संगीन मामले को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया कि इस मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।