उत्तराखंडक्राइम

पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर पर लगी गोली अस्पताल में भर्ती

खबर सागर

 

पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर पर लगी गोली अस्पताल में भर्ती

 

ऊधम सिंह नगर में में बढ़माशों का इतना बोलबाला है कि उन्हें किसी का भी ख़ौफ़ नहीं है जिसका नतीजा है कि एक बार फिर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है जहाँ पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस की गोली लगने से घायल हुये बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है ।
आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में वन विभाग टीम पर फायरिंग करने के एक आरोपी को शहदौरा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मुठभेड में घायल बदमाश से पूछताछ की और मामले में कई महत्वपूर्ण जानकारियों जुटाई पुलिस इस मामले में तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को देर रात घटना में वांछित एक और अभियुक्त के जंगलों से निकलकर भागने की सूचना मिली ।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शहदौरा के जंगल में भाग रहे अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया गया।

पुलिस के अनुसार इस दौरान भाग रहे अभियुक्त ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया ।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया ।

जिसकी पहचान जसपाल सिंह उर्फ जसवीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र संता सिंह नि0 ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता के रूप में की गई जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है ।

मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घायल अभियुक्त जस्सा से पूछताछ की ।

एसएसपी मिश्रा का कहना है की जनपद में बदमाशों की बदमाशी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होने कहा बदमाशो को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!