
खबर सागर
जनपद पौड़ी में अवैध नशीली पदार्थों की बिक्री करने वाले वांछित अपराधियों पर कार्रवाई
जनपद पौड़ी में अवैध नशीली पदार्थों की बिक्री करने वाले वांछित अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते कुछ दिनों में पुलिस द्वारा एनडीपीएस के तहत 21 अभियुक्तों की पहचान की गई ।
जिनमें से 10 के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर की धारा लगाई गई है ।
एसएससी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद में ड्रंक की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 21 अभियुक्तों की पहचान की गई है ।
जो इसकी सप्लाई करने का काम करते हैं और इससे पहले ये अभियुक्त इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहे हैं उन्होंने बताया कि इनमें से 10 के खिलाफ गैंगस्टर की धारा लगाई गई है ।
उन्होंने बताया है कि ड्रग की नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार काम किया जा रहा है जिससे जनपद पौड़ी में इस तरह के अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी ना हो सके।