
खबर सागर
हरिद्वार पुलिस के साथ फ़िर मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवभूमि कों नशा मुक्त बनाने के आव्हान पर हरिद्वार पुलिस लगातार सक्रिय रूप से नशे तस्करो कों सलाखो के पीछे भेज रही है ।
आज दूसरे दिन हरिद्वार के सुभाषगढ़ बुढ्ढाहेड़ी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच देर रात्रि मुठभेड़ हो गई।
जिसमे एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश कों अस्पताल भिजवाया गय ।
बदमाश से पुलिस ने तमंचा कारतूस और एक हजार के लगभग नशीली दवाइयां बरामद की है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद के ग्राम जटोला दामोदरपुर निवासी बिट्टू पुत्र मोहर सिंह बताया गया है,
पुलिस आरोपी का इतिहास जानने में जुटी हुई है।
हरिद्वार में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है।