
खबर सागर
कलियर के बेड़पुर चौक पर देर रात्रि ढाबे में लगी भयंकर आग ।
आग लगने से ढाबा मालिक को हुआ भारी नुकसान ।
ढाबे की कई झोपडिया व सामान जलकर हुआ राख ।
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर मुश्किल से पाया काबू ।
ढाबे से कुछ ही दूरी पर था पेट्रोल पंप हो सकता था बड़ा हादसा |
अग्निशमन कर्मचारियों की सूझबूझ से टला एक बड़ा हादसा ।
रुड़की के पिरान कलियर इलाके के बेडपुर चौक का है मामला ।