
खबर सागर
दिल्ली की रहने वाली अलीफ़ा की यूपीएससी ( आई पी एस ) में 418 वी रैंक आने पर आज रूडकी की नामचीन संस्था माइनॉरिटी कैरियर ड्रीम के मेम्बरों ने सम्मानित कार्यक्रम ओयोजित किया गया । इस मौके पर कई संस्थानों के चेयरमैन और शिक्षा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के दौरान अलीफ़ा ने छात्र छात्राओं के सामने अपने अनुभव साझा किए वही कई छात्र छात्राओं ने भी उनसे जानकारी ली ।
अलीफ़ा ने कहा कि उन्हें इस दौरान काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा पर उन्होंने कभी भी हिम्मत नही हारी जिसके चलते आज वह इस मुकाम पहुँची है ।
अलीफ़ा के पिता मुनीर खान ने भी कबूल किया कि अलीफ़ा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत तरह की कुर्बानिया दी है ।
संस्था के चेयरमैन सलीम खान ने बताया कि हमे अलीफ़ा पर बड़ा फक्र है और हम अपनी संस्था में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को अलीफ़ा की जगह देखने की इच्छा रखते है ।