
खबर सागर
गर्मी बहुत व चर्म सीमा की ओर बद रहा है जिससे मानव तो बेहाल है ही साथ ही वन्य जीव भी इस चिल
चिलाती गर्मी से परेशान है ।
और वन्य जीव भी इस गर्मी से बचने के लिये पानी का सहारा ले रहे है ।
वन विभाग ने भी वन्यजीवों के लिए पानी के खासा इंतजाम किए है ।
जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के क्षेत्र में गर्मी की शुरुआत आते ही पानी की तलाश में वन्य जीवो का रुख तराई क्षेत्रो तथा आवादी वाले इलाकों की और हो जाता है l
लेकिन इस बार तराई पश्चिम वन प्रभाग के पतरामपुर ओर फाटो रेंज में गर्मी के मद्देनजर वन विभाग द्वारा वन्यजीवो को पीने के लिए पानी मुहैया करने के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं l तराई वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज में कच्चे ओर पक्के वाटर हाल बनाये गए है ।
कुछ वाटर हालो में प्राकृतिक पानी है जबकि कुछ वाटर हालो में सोलर के माध्यम से ओर कुछ वाटर हॉलों में टेंकरो की मदद से पानी पहुँचाया जा रहा है ताकि वन्य जीवो को पीने का पानी मिल सके तथा उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो हर -दो किलोमीटर की दूरी पर वाटर हॉल बनाये गए हैं l
जिससे वन्य जीवो को जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्र में पीने के लिए पानी मिल सके और वन्य जीवो को पानी की तलाश के लिए निचले ग्रामीण क्षेत्रो में न जाना पड़े और आवादी वाले इलाकों को जान मान की हानि से बचाया जा सके l
वंही प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया की गर्मी बहुत बढ़ रही है ।
तो वन्यजीवों के लिए वन विभाग के स्तर सोलर वाटर पम्प लगाये गए है फाटो रेंज में उन सौलर वाटर पम्पो की मदद से जो बड़े वाटर हाल है उनमें पानी पहुँचाया जा रहा है ओर साथ ही जो दूर के वाटर हॉल है उसमे जैसे जैसे आवश्यकता होती है ।
उसमे टेंकरो की मदद से पानी पहुँचाया जाता है तीनो रेन्जो में जंहा वन्यजीवों की संख्या ज्यादा है जंहा वाटर होलो में पानी की सुबिधा की जा रही है, कोई भी वाटर हाल ऐसा ना रहे जो सूखा हो ।
आबादी के आस पास गुलदार पहुँच रहे है ओर उसकी वजह से मानव वन्य जीव संघर्ष का खतरा उत्पन्न हो रहा है क्योंकि इस समय गेंहू की फसल कट गई है ।
उनको छुपने की जगह नही मिल रही है इसलिए ज्यादा गुलदार दिखाई दे रहे है, लेकिन जैसे ही विभाग को सूचना मिलती है तुरंत टीम मौके पर पहुचती है ।
ओर कोशिश करती है कि उसको आबादी वाले इलाके से दूर वापस जंगल की तरफ खदेड़ दिया जाए फिर भी कोई घटना अगर होती है , तो उसे मुआवजा देने की कार्यवाही तत्काल होती है ।
टीम लगातार गांवों में गस्त करती है ओर लोगो को जागरूक भी करते है कि अपने घर के आस पास साफ सफाई रखे, ओर लाइट जलाकर के रख्खे जिससे वन्यजीव घर के आस पास न आ सके ।