
खबर सागर
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल में मतदान के पश्चात ईवीएम वीवीपैट को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में विधान सभा वार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज बुधवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्ट्रॉन्ग रूम में अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती, थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी, बिजली सप्लाई, लॉग बुक मेंटेन, राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की शिफ्ट वार ड्यूटी आदि बिंदुओं के संबंध में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि हर स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने लिए एक पुलिस ऑफिसर और एक सरकारी अधिकारी पूरे समय साथ रहते हैं। स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा हेतु इंट्री प्वाइंट 24 घंटे सीसीटीवी की सुरक्षा व इसका लिखित रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है।
कब, किस सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगी है, इसकी भी लिखित जानकारी रखी जा रही है। सुरक्षा अधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के आने-जाने का भी लिखित रिकॉर्ड है।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी स्ट्रॉन्ग रूम की इंट्री पॉइंट पर दूर से नजर रख सकते हैं अथवा इंट्री पॉइंट को सीधे देखने की व्यवस्था न होने पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम देख सकते हैं।
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।