
खबर सागर
जहा सरकार वनों के बढ़ाव में हर कोशिश करती आ रही है। वही बागेश्वर में वनों के जलने का सिलसिला थम नहीं रहा है । पिछले कई दिनों में कई स्थानों पर जंगलों में लगी आग से भारी वन संपदा का नुकशान हो रहा है।
वन विभाग के कर्मचारी और फायर विभाग की टीम लगातार आग बुझाने में जुटी हुई हैं । हालांकि, वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान वनाग्नि की मात्र नौ ही घटनाएं हुई है ।
बता दें जिला मुख्यालय के समीपवर्ती जंगलों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के जंगल आग की चपेट में आए, जंगल की बेकाबू आग अब रिहायशी स्थानों तक पहुंचने लगी है ।
रविवार देर रात जंगल की आग बागेश्वर के कांडा डिग्री कॉलेज तक पहुंच गई ।
पूरी रात कॉलेजकेआस पास का जंगल जलता रहा,आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने आग को बमुश्किल आग बुझाई ।
वनाग्नि से अब तक जिले में 7.25 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है ।