उत्तराखंड

सीएम ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कही ये बात

खबर सागर

 

पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी के प्रचार में रामनगर के मालधन क्षेत्र में पहुंचे सीएम धामी ने कहाँ कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें उनके द्वारा मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात को आगे बढ़ाने की बात कही है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने का काम किया है।

बता दें कि सभी दलों के प्रत्याशी अब चुनाव का समय नज़दीक आते ही ताबडतोड़ जनसंपर्क अभियान के साथ ही जनसभाएं कर रहे है,कांग्रेस के साथ ही भाजपा के स्टार प्रचारक अब अपने अपने प्रत्याशी के लिए जनसभाएं कर रहे है।

वहीं आज रामनगर विधानसभा के मालधन क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिये एक विशाल जनसभा को संबोधित करने मालधन पहुंचे ।

जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया,मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहाँ की लोगों ने ठान लिया है कि वे पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाएंगे।

उन्होंने कहाँ कि आज मोदी जी ने जितना काम किया आज तक वो कोई भी प्रधानमंत्री नही कर पाया, उन्होंने कहाँ की इस बार हम पूरे देश मे रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतने वाले है।
बता दें कि रामनगर जनसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने मालधन पहुंचकर पहले कन्या पूजन किया,साथ ही कन्याओं को उपहार भी दिए ।

उन्होंने कहां की कांग्रेस सनातनी और महिला विरोधी होने के साथ ही भ्रष्टाचारी है,उन्होंने कहा कि आज देश में कांग्रेस का अस्तित्व समाप्ति की ओर है और 70 सालों तक देश में राज करने वाली कांग्रेस को इस बार देश की जनता करारा जवाब देगी।

वहीं उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला कर सरकार ने भारी मात्रा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण खाली करा कर उसे कब्जे में लिया है , उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है ।
उसमें उनके द्वारा मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात को आगे बढ़ाने की बात कही है तो वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने का काम किया है ।

वहीं भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने भी जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी ।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जनता को जाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भगवान राम का विरोध करने वाले लोग आज वन ग्रामों में बैठे लोगों को उलझाने की बात कह कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि वन ग्रामों में रहने वाले लोगों को उजाड़ा नहीं जाएगा बल्कि ऐसे गांव को विनिमियतीकरण कर उन्हें राजस्व गांव बनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!