
खबर सागर
बद्री केदार मन्दिर समिति का 24 सदस्यीय एडवास दल आगामी 21 अप्रैल को ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा ।
24 सदस्यीय एडवास दल केदारनाथ धाम पहुंचकर आगामी 10 मई से शुरू होनी वाली केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं में जुट जायेगा ।
मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार एडवास दल के केदारनाथ पहुंचने पर एडवास दल द्वारा मुख्य मन्दिर सहित सहायक मन्दिरों मे रंग – रोबन का कार्य शुरु होगा ।
मुख्य अतिथि व प्रधान पुजारी आवास की स्वच्छता व्यवस्था, मन्दिर प्रांगण से बर्फ हटाना, पेयजल व विधुत आपूर्ति सुचारू करने के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द किया जायेगा ।