
खबर सागर
पिथौरागढ जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संपादनार्थ हेतु जिले में 16 अप्रैल को 01 पोलिंग पार्टी,17 अप्रैल को 63 पोलिंग पार्टी इसी क्रम में आज 18 अप्रैल को 547 पोलिंग पार्टी रवाना हुई ।
आज तृतीय दिन जनपद के चारों विधानसभा में से 42-धारचूला 111, 43-डीडीहाट 140, 44 -पिथौरागढ़ 140 ,एवं 45-गंगोलीहाट-156 कुल -547 मतदान पार्टी एसएलएम डीग्री कालेज से चुनाव सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदेय स्थलो के लिए रवाना हो गयी है ।
इसी क्रम में 16 अप्रैल को 01 मतदान पार्टी एवं 17 अप्रैल को 63 मतदान पार्टी रवाना हुई ।
वे सभी अपने मतदेय स्थल पर सुरक्षित पहुंच गई है जनपद में कुल मतदेय स्थल संख्या 611 है।