
खबर सागर
जैसे जैसे लोक सभा चुनाव तारीक नजदिक आने पर सभी पार्टीयां ने आखरी दिन चुनात प्रचार में एंडी चोटी का जोर रहे है ।
वही अंतिम दिन गढवाल लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनील बलूनी के चुनाव प्रचार मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी जोशीमठ पहुचे जहां पर रोड शौ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया गया।
जिसमें अनील बलूनी के पक्ष मे बोट डालने की अपील जनता से की, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संबोधित करने के दौरान भावुक हुए |
इस दौरान मंच पर ही उनकी आंखे भर आई जनता से भापजा उम्मीदवार के पक्ष मे भारी मतो से विजय बनाने की अपील की ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्दीयों को जनता के सम्मुख रखा।