
खबर सागर
द्वाराहाट महाविद्यालय में छात्रों ने
कुलपति का फूंका पुतला की नारेबाजी
द्वाराहाट महाविद्यालय में आज छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था ।
की फिफ्त सेम के छात्र छात्राओं का प्रवेश प्रक्रिया 7 सितंबर से सुरु की गई और काफी छात्रों ने प्रवेश भी ले लिया और उनका विद्यालय का कार्ड भी बना दिया गया मगर पुनः 14 सितंबर को nep न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत नया आदेश विद्यालय को दिया गया जिसमे वो छात्र प्रवेश नहीं ले सकते है ।
जिनकी एक से अधिक विषयों में बैक आई हो वो छात्र पहले अपना परीक्षा परिणाम क्लियर करे और अगले वर्ष उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। इस नियम के तहत उन छात्रों का प्रवेश बंद हो गया जो इस दायरे में आते थे।
यही बात प्राचार्य महाविद्यालय द्वाराहाट ने भी कही और कहा कि nep के तहत सभी कार्य नियम से किए जा रहे हैं ।हम नियम के खिलाफ कोई कार्य नहीं कर रहे हैं और न करेंगे।
जो भी हो छात्र आंदोलन करने की बात कह रहे हैं उनका कहना है कि।
इस बात को पहले कान चाहिए था छात्रों के भविष्य से खेलने का तुगलगी फरमान कुलपति ने क्यों जारी कर दिया।हम आंदोलन करेंगे।