उत्तराखंडक्राइम
बीना अनुमती के कंट्रोल रूम सी-विजिल एप में 186 शिकायतें दर्ज आगामी लोक सभा चुनाव के चलते बागेश्वर में लोगों की शिकायत किए जाने सी-विजिल एप द्वारा 186 शिकायते दर्ज हुई । जिसमे अभी तक इस एप में जिले में 186 शिकायते दर्ज की गई है। जिसमे से 132 बागेश्वर और 54 शिकायते कपकोट की दर्ज की गई हैं। जिसमे धनराशि वितरण, शराब वितरण, बिना अनुमति पोस्टर, बिना अनुमति बैठक करना । बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी करने संबंधी शिकायतें दर्ज हुई हैं।

खबर सागर
आगामी लोक सभा चुनाव के चलते बागेश्वर में लोगों की शिकायत किए जाने सी-विजिल एप द्वारा 186 शिकायते दर्ज हुई ।
जिसमे अभी तक इस एप में जिले में 186 शिकायते दर्ज की गई है।
जिसमे से 132 बागेश्वर और 54 शिकायते कपकोट की दर्ज की गई हैं।
जिसमे धनराशि वितरण, शराब वितरण, बिना अनुमति पोस्टर, बिना अनुमति बैठक करना ।
बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी करने संबंधी शिकायतें दर्ज हुई हैं।