उत्तराखंडपर्यटन

तुगनाथ घाटी के सौर भूतनाथ पैदल ट्रैक सैलानियों की पहली पसन्द बना रहा

खबर सागर

अखोडी – सौर भूतनाथ – मक्कूमठ पैदल ट्रैक सैलानियों को अधिक लुभा रहा है । भविष्य में यह पैदल ट्रैक पर पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होने से पर्यटन और अधिक उपार सम्भावनाए बढेगी ।
अखोडी – सौर भूतनाथ पैदल ट्रैक क्यूजा घाटी व तुंगनाथ घाटियों को जोड़ने वाला पैदल ट्रैक है । सौर भूतनाथ तीर्थ स्थल होने के साथ प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसा है ।

सौर भूतनाथ तीर्थ स्थल में पर्दापण करने से सैलानियों को अपार आनन्द की अनुभूति होती है ।

प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग यदि इस पैदल ट्रैक को विकसित करने की सामूहिक पहल करता है ।

तो क्यूजा घाटी के दर्जनों गांवों में होम स्टे योजना को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!