
खबर सागर
बागेश्वर जिले में गत भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से जिले के कई हिस्सों में नदी नाले उफान पर रहे।
वही व्रजपात से 150 बकरियो की मौत हो गाई ।
ओलावृष्टि होने से लोगो की सब्जी और आम की फसल बर्बाद हो गई।
वही मंडलसेरा में कुंती गधेरे के आने से एक वाहन गधेरे में फस गई।
वाहन के गधेरे में फसने पर बमुश्किल चालक ने वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई।
वही कपकोट के गोगिना में बज्रपात होने से किसानों के लगभग 150 से अधिक बकरियों की मौत हो गई।
जिससे पशुपालक को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है।
साथ ही बारिश से मंडलसेरा के ग्रामीणों के घर में पानी घुस गया।