
खबर सागर
बैशाखी पर्व पर पांच दिवसीय पूजा अर्चना व यज्ञ कार्यक्रम ग्राम बाडासारी में संपन्न हुआ । जिसमें मंदिर व देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व गांव की ध्याणीयों ने नाग देवता को चांदी का ढोल भेंट किया ।
नैनबाग क्षेत्र के सुप्रसिद्व धार्मिक व पर्यटक स्थल नागटिब्बा की गोद में ग्राम बांडासारी में नाग देवता व देवी का मंदिर स्थापित है ।
जहा मां देवी की नई मूर्ति को लेकर पांच दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम के दौरान देवी मां की मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर पूजा अर्चना के साथ यज्ञ किया गया ।
कार्यक्रम में ग्राम बाडासारी की समस्त गांव की ध्याणीयों ने स्वयं की जेब से धन एकत्रित कर अपने माईके का ईस्ट नाग देवता को चांदी का ढोल चढ़ाव मे भेंट किया ।
जिसकों लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार, पूर्व मंत्री व राजपुर के विधायक खजान दास, भाजपा नेता मनुजयेन्द्र शाह , भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने शिरकत की है।
इस दौरान अतिथियो द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव में सभी लोग शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग राष्ट्र हित मे आवश्य करने की अपील की है।
वही गांव की ध्याणीयों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ जौनपुरी भेष भूषा व रिति रिवाज के तांदी व रासों पर जमकर थिरके ।
इस मौके पर जिला ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र पवार,कुंवर सिंह भंडारी,दिनेश सजवाण, कर्ण कंडारी , सरदार सिंह हनुमंती, मिजान सिंह हनुमंती,विजेन्द्र सिंह, सुपा सिह पंवार अनिल डोभाल आदि उपस्थित थें।
फोटो – नैनबाग के ग्राम बाडासारी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण ।