
खबर सागर
उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में बैशाखी स्नान पर्व पर गंगा स्नान करने देश के कोने कोने से श्रद्धालु हरकी पौड़ी गंगा घाट पहुचे । मां पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहें है ।
पोराणिक मान्यताओं के अनुसार बैशाखी के दिन माँ गंगा और पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है ।
बैशाखी के पर्व पर गंगा में स्नान करने के साथ दान का भी बहुत महत्व होता है। सुरक्षा की बात करें तो पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है।
हरिद्वार मे हर पौड़ी पर सुबह से ही श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहें।
माँ गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के अन्य राज्यों से भी गंगा स्नान करने पहुँच रहें हैं।
मान्यता हैं की बैशाखी के दिन किसानो द्वारा उगाई गई फसलों की कटाई की जाती है। इस दिन जो व्यक्ति अपनी नई फसल से कुछ अनाज जरूरतमंद व्यक्तियों को दान करता है तो उसके घर में हमेशा धनधान्य भरा रहता है।
सुरक्षा की बात करें तो मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।