
खबर सागर
प्रसिद्ध पर्यटक नगरी धनौल्टी में भगवान केदारनरसिह देवता व नागराजा देवता की डोली पंहुचने पर श्रद्वालुओ ने दर्शन कर मन्नते मांगी । और देव डोली का रात्री विश्राम प्रवास पर रही ।
धनोल्टी मुख्य बाजार में देव डोली पंहुचने पर व्यापारीयो भव्य स्वागत किया । जिस पर घनोल्टी मे आयोजित मेले में डोली का आगमन पर दूर दराज क्षेत्र से आए लोगों देव डोली के दर्शन मन्नते व सुख : समृद्वी की कामना की ।
वही मेले मे लोगो ने डोली को बारी – बारी से नचाया ।
मेले के समापन के बाद देव डोली रात्री प्रवास शिव मंदिर मे हुआ । मेले का आयोजन ग्राम पंचायत व व्यापार मंडल धनोल्टी द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होता है।
इस मौके ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल, इको पार्क सचिव मनोज उनियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल ,पूर्व क्षेत्र पंचायत तपेंद्र बेलवाल, कुलदीप नेगी, देवेंद्र बेलवाल ,सुरेश बेलवाल ,महिपाल कठैत, राकेश बेलवाल ,त्रिलोक बेलवाल , कुलदीप नेगी उपस्थित रहे ।