उत्तराखंड
ब्रेकिंग न्यूज़ – सड़क पर बस पलटी

खबर सागर
ऋषिकेश से टिहरी जा रही बस अचानक भद्रकाली मंदिर से आगे नियंत्रण हो गई ।
बस सड़क में पलट जाने से यात्रियों में हड़कंप मचा ।
किसी जान माल कोई नुकसान नहीं ।
अधिकांश यात्रियों को हल्की-फुलकी चोट बताई जा रही ।
मौके पर 108 और एनडीआरएफ की टीम पंहुची |
भद्रकाली व नरेंद्र नगर के बीच वह हादसा ।
बचाव व राहत कार्य तेज गति से किया जा रहा ।