
खबर सागर
देव भूमि उत्तराखण्ड में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर है।
जहा शीतकाल यात्रा मंदिर में दर्शनार्थ को इस 19 हजार 407 तीर्थ यात्रियों ने पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर मनौती मांगी ।
और विश्व समृद्धि सहित क्षेत्र व अपने कल्याकारी की खुशहाली की कामना की ।
मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में शीतकालीन यात्रा के दौरान प्रति वर्ष होती है।
जिसमें यात्रीयों की संख्या की बात करे तो 9818 पुरुषों व 6986 महिलाओं और 2484 नौनिहालों एव 119 विदेशी सैलानियों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया ।