नैनबार मे भाजपा का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

खबर सागर
टिहरी सांसद सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी विजय माला लक्ष्मी शाह के पक्ष में चुनाव अभियान तेज कर नैनबाग में आज चुनाव कार्यालय खोला गया । जिसका शुम्भारभ क्षेत्र विधायक प्रीतम सिंह पवार ने किया ।
शुक्रवार को लोकसभा सीट के धनोल्टी विधान के तहत नैनबाग में भाजपा की प्रत्याशी विजय माला लक्ष्मी शाह के चुनाव प्रचार – प्रसार में गति देने को लेकर मुख्य बाजार में चुनाव कार्यालय का विधिवत रिवन काटकर किया गया ।
इस मौके पर एक बैठक मंडल अध्यक्ष कर्ण सिंह कंडारी की अध्यक्षता में आयोजित कि गई ।
जिसमें विघायक प्रितम सिंह पंवार ने गांव गांव व बूथ पर भार lice l हर मोड पर कार्यकर्ता काम कर रहे है । माननीय मोदी के नेतृत्व में देश में जो काम हो रहे है, उस पर आम जन मानस की भावना भाजपा के प्रति है। और विधान सभा घनोल्टी व लोक सभा टिहरी से 5 लाख से अधिक मतो से जीत रहे है।
औ इस बार देश हित में मोदी सरकार 400 पार का आंकड़ा पर सफल सावित होगा ।
वही भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याकारी योजनाओं को आम जनता तक उपलब्धियां गिनाए । और कार्यकर्ताओं अपने पोलिंग बूथ पर शत प्रतिशत वोट डालने के लिए मतदाऔ को प्रेरित कर करे । और अपने – अपने बूथो पर पूरी निष्ठा भाव से काम करने की अपील की है।
बैठक में कार्यालय प्रभारी सहित कार्यकर्ताओं को अपनी बूथ टीम को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने पर जोर दिया ।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्याम सिंह पवार,मंडल महामंत्री अनूप थपलियाल,कार्यालय प्रभारी शूरवीर सिंह कैन्तुर,महिला मोर्चे के अध्यक्ष विनीत चौहान, सविता रमोला, ओबीसी के मंडल उपाध्यक्ष होशियार सिंह, सुनिल सेमवाल, राजेश सजवाण, मुन्ना पंवार, सरदार सिह रावत,शूरवीर सिंह , सिरदर कैन्तुरा,सरदार सिंह रावत, जामोहन सिंह कंडारी, मुन्न चौहान ,जयप्रकाश नौटियाल आदि उपस्थित थे ।