
खबर सागर
भाजपा कार्यकर्ताओं का टिहरी ससदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विजया माला लक्ष्मी शाह के लिए चुनाव को गति देने को लेकर
अलग ही एक अंदाज है।
जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा सडक की चौराहा मोदी सरकार की उपलब्धियां का गीत व नृत्य के माध्य से अपनी ओर आकर्षित कर वोट के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।
लोक सभा सीट के घनोल्टी विधान सभा क्षेत्र नैनबाग में चौराह पर मोदी सरकार की बिभिन विकास कार्यो की उपलब्धियों गिना रहे है। .
और गीत के माध्यम से कल्याकारी योजनाओ का व्याखन कर कार्यकर्ता नृत्य के साथ हर किसी को अपनी ओर लुभा कर भाजपा को वोट दो देश को विकास की ओर ले जाओं जैसी प्रस्तुती दी जा रही है।
जिस पर नैनबाग चौराह पर कार्यकर्ता जमकर थिरकते नजर आ रहे है।
तथा सांस्कृति टीम भी जगह – जगह गीत के जरिय प्रचार प्रसार करते आ रहे है।