12 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गोचर में करेगें जनसभा

खबर सागर
केंद्रीय रक्षा मंत्री बीजेपी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह कल गौचर के विशाल मेला मैदान में एक जनसभा करने जा रहे है । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी चमोली ने पूरी तैयारी कर ली है ।
भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है ।
उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है । मतदान की तिथि जैसे जैसे करीब आ रही है राजनैतिक दलों ने भी अपना प्रचार तेज कर लिया है । कल 12 अप्रेल को भाजपा के स्टार प्रचारक व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह गौचर में एक विशाल जनसभा को करने जा रहे है ।
इस दौरान मंत्री राजनाथ सिंह पौडी से लोकसभा सभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए मतदान की अपील करेंगे ।
12 अप्रैल को होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी चमोली पूरी तरह से लगी हुई है ।
कर्णप्रयाग बिधायक अनिल नौटियाल व भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी मेला मैदान में डेरा डाले हुए है । उन्होंने कहा की केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को ठीक 11 बजे मेला मैदान गौचर में पहुचकर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेगे ।
इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी, प्रभारी मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत और विधायक मोजूद रहेगे ।