
खबर सागर
सीमांत जनपद चमोली में आगामी लोकसभा निर्वाचन को सुरक्षित व सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्मिकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया l
इस प्रशिक्षण में जिले की तीन विधानसभा सीटों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तृतीय, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटाे ने भाग लिया l
जिसमें 2 हजार 700 से अधिक कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया l
जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित राजकीय महाविद्यालय व इंटर कॉलेज में मतदान कार्मिकों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया ।
जिसमें मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण
कार्यक्रम मे मतदान कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम मशीन की बैलेट यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट को जोड़ने ।
साथ ही अलग करने तथा मतदान के दौरान मशीन का संचालन, बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करनेकी विस्तार से जानकारी मॉस्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई ।
मतदान केन्द्रों तक मशीन ले जाने, मतदान के उपरान्त मशीन सील करने तथा स्ट्रांग रूम तक मशीन को सुरक्षित पहुॅचाने का प्रशिक्षण भी दिया गया ।
प्रशिक्षण के तीसरे व अंतिम दिन दो पालियों में 832 मतदान अधिकारियों, 67 सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों व 66 माइक्रो ऑब्जर्बरों को प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें 24 महिला एवं 24 दिव्यांग मतदान कार्मिक भी शामिल हैं।