
खबर सागर
यूसीसी नियमावली का परीक्षण बाकी
उत्तराखंड राज्य जल्द ही यूसीसी कानून को लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा।
इस कानून को लागू करने से पहले नियमावली पर जो काम किया जाना है ।
उस काम को लेकर प्रथम चरण पूरा हो चुका है।
जिस पर नियमावली समिति ने नियमावली बनाकर सरकार को सौंप दी है।
गृह सचिव शैलेश बगौली की माने तो अभी नियमावली का न्यायिक और विधिक परीक्षण होना बाकी है ।
उसके बाद सरकार इसे लागू करने का निर्णय लेगी।